चिड़िया
पहचानती है अपना दुश्मन
चाहे वह
बिल्ली हो या काला भुजंग .
वह
जिस चोंच से
बच्चों को
चुग्गा चुगाती है
और
किसी लुभावने मौसम में
चिड़े की पीठ गुदगुदाती है
उसी चोंच को
हथियार बनाना जानती है।
आभास होते हुए भी
कि घोंसले में दुबके बच्चे
पंख उगते ही
उड़ जाएँगे फुर्र से
अनजानी दिशाओं में,
आता देख
भयंकर विषधर
चिड़िया टूट पड़ती है उस पर
जान जोखिम में डाल
करती है दर्ज
अंतिम दम तक
अपना प्रतिरोध।
भविष्य में नहींपहचानती है अपना दुश्मन
चाहे वह
बिल्ली हो या काला भुजंग .
वह
जिस चोंच से
बच्चों को
चुग्गा चुगाती है
और
किसी लुभावने मौसम में
चिड़े की पीठ गुदगुदाती है
उसी चोंच को
हथियार बनाना जानती है।
आभास होते हुए भी
कि घोंसले में दुबके बच्चे
पंख उगते ही
उड़ जाएँगे फुर्र से
अनजानी दिशाओं में,
आता देख
भयंकर विषधर
चिड़िया टूट पड़ती है उस पर
जान जोखिम में डाल
करती है दर्ज
अंतिम दम तक
अपना प्रतिरोध।
वर्तमान में जीती है चिड़िया
इसी लिए हार कर भी
हर बार जीतती है चिड़िया
7 टिप्पणियां:
waah bahut khoob sandesh deti rachna
बहुत खूबसूरती से बताया की वर्तमान में जीना ही हौसला देता है..सुन्दर अभिव्यक्ति
भविष्य में नहीं
वर्तमान में जीती है चिड़िया
इसी लिए हार कर भी
हर बार जीतती है चिड़िया
...ये पंक्तियाँ लाजवाब हैं. वर्तमान में जीने की कला कोई चिड़िया से सीखे. वाह!
चर्चा मंच के बहाने आपको पढने का मौका मिला ! चिड़िया के बहाने वर्तमान में जीने का सन्देश दिया है आपने ! सुंदर रचना !
अत्यधिक प्रेरक रचना...वाह...बेजोड़...
नीरज
i am Madhav as well.
meet me @ http://www.madhavrai.blogspot.com/
माधव से माधव का मिलन. आनंद आ गया.नन्हे फ़रिश्ते ,मासूम शैतानिओं के माध्यम से स्वयं को खूब अभिव्यक्त करो और सबके लाडले बने रहो.मेरे भी.
एक टिप्पणी भेजें